Sunday, September 20, 2009

पश्चिम सरहद पर पाकिस्तान की कुदृष्टि

एक तरफ़ जहाँ देश क्र बर्फीली सरहद पर चीन की लाल सेना की घुसपैठ की चर्चा हो रही है, वहीं देश की पश्चिम सरहद भी इन दिनों सुर्खियों में आ रही है। खासकर राजस्थान के बारमेर जिले से सटी पाकिस्तान सीमा पर हाल ही आरडीएक्स तथा हथियारों की बड़ी खेप पुलिस ने पकड़ी है तो जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ स्थित नहरी इलाके में एक तस्कर की गिरफ्तारी के बाद बरामद हुई संभवत अब तक की सबसे बड़ी हेरोइन की खेप (लगभग ५० किलो) ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता एक एक बढ़ा दी है। लगभग पन्द्रह किलो विस्फोटक पदार्थ जिस से करीब दो शहरों में बड़ी तबाही मचाई जा सकती थी, उसे पंजाब के आतंककारियों को भेजे जाने की सूचना ज्यादा चिंता की बात है। गनीमत है कि पुलिस ने खुफिया एजेंसिओं की सूचना पर कार्रवाई कर के पहली बार में करीब छः किलो विस्फोटक और अत्याधुनिक टाइमर डिवाइस, फ्यूज वायर, चीन में बने रिवाल्वर और इनके करीब ४५० राउंड आदि बर्बादी का सामान पकड़ा। बाड़मेर से करीब २५ किलोमीटर दूर मारुडी गाँव के पास एक सूने स्थान पर खड्डे में छिपा कर रखा यह जखीरा तो पुलिस के हाथ लग गया, लेकिन खुफिया सूचना तो यह भी थी की पंजाब के एक दुर्दांत आतंककारी संगठन बब्बर खालसा के दो लोग यह जखीरा लेने आने वाले हैं लेकिन पुलिस को न तो यह आतंककारी मिले और न ही इस जखीरे को सीमा पार से लाने वाले सौदागर पुलिस के हाथ आए। ख़बर के मुताबिक पुलिस ने एक कुख्यात तस्कर को सौदागर के रूप में पहचाना और उसके चरों तरफ़ घेरा डाला तो वह रेत के धोरों के बीच पकड़ा गया। फिर पाकिस्तान से सटी सीमा के बिल्कुल पास स्थित उसके खेत में छिपा कर रखा गया और बड़ा जखीरा पकड़ा गया। खुलासा हुआ की यह जखीरा बाड़मेर के पुराने तस्कर lunia को पाकिस्तान से एक अन्य व्यक्ति के साथ आया कुख्यात तस्कर aali दे गया। जिस जगह पर maal देना बताया गया है वहां से अन्तर राष्ट्रीय सीमा महज कुछ किलोमीटर की doori पर है। जाहिर है सामान तो पाकिस्तान से ही आया है। राजस्थान पुलिस का एस ओ जी इस मामले में tehkikat कर ही रहा था की jaislmer में हेरोइन का जखीरा छिपा होने की सूचना मिल गई। बाड़मेर पुलिस एस ओ जी की सूचना पर जैसलमेर पुलिस ने सीमा पर tarbandi होने से पहले chhandi की taskari में लिप्त रहे तस्कर yaaru khan को पकड़ कर दो जगह chhipayi गई ४८ किलो हेरोइन पकड़ी गई। ये सिर्फ़ सीमा पार से आया बर्बादी का सामान हाथ आने का mamla ही नहीं है बल्कि इसमे एक बड़ी sajish की boo आ रही है। यह sajish है पाकिस्तान की agency aai एस aai की जिसने लंबे समय तक भारत में आतंक को samarthan देने के बाद अब narco terrorism की nai style अपना li है।

वैसे तो राजस्थान से सटी सीमा पर बी एसef के ज़वान राउंड डी क्लोक nigraani करते हैं लेकिन इन घटनाओं ने परोक्ष रूप से सीमा की सुरक्षा पर भी sawal खड़ा कर दिया है। अब पुलिस चूँकि khule तौर पर सीमा सुरक्षा बल पर arop नहीं लगा रही लेकिन पुलिस का यह कहना की सामान तो सीमा पार से ही आया है कुछ न कुछ तो isara करता ही है। राजस्थान से सटी सीमा पर पाकिस्तान की यह kudrishti wakai chhinta की बात है।